शहर के बिचो बीच अपराधियों ने महिला के हाथ से छिना मोबाइल, शाम के वक्त शारदा ड्रेसेस के पास घटना को दिया अंजाम

गिरिडीह : गिरिडीह शहर के बीचो बीच अपराधियों ने एक महिला के हाथ से मोबाइल छींतई की घटना को अंजाम दिया है।शहर के टावर चौक स्थित शारदा ड्रेसेज के पास रविवार की शाम बाईक सवार दो अपराधी नटराज चौक के तरफ आये और शारदा ड्रेसेज के पास खड़ी महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गये।

विज्ञापन
पिड़ित महिला सुलेखा कुमारी नगर थाना क्षेत्र की न्यू बंरगण्डा सर्कस मैदान की रहने वाली है।शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से सहज अंदाजा लागाया जा सकता है कि अपराधियों का मनोबल सातवें असमान पर है।फिलहाल यह घटना पुलिस के लिऐ भी चुनौती भरा है।पिड़ित महिला ने घटना की सुचना नगर थाना पुलिस को दे दी है।