गिरिडीह : सदर प्रखंड के पांडेयडीह, सिरसिया स्थित प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने बाबा साहेब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस बाबत प्रिंसिपल श्री वर्मा ने कहा भारत के भाग्य विधाता में गिने जाने वाले महामानव डॉक्टर अंबेडकर की जयंती मनाना हम सबों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर जो हमें दिया है, उससे युगों तक हमें समानता समता एवं एकता का प्रकाश हमें मिलता रहेगा ऐसे राष्ट्रवादी देश प्रेमी एवं स्वतंत्रता सेनानी को आज अपना श्रद्धा सुमन समर्पित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
इस मौके पर लीलावती वर्मा, जयंती हेंब्रोम, पूर्णिमा महतो, परमजीत कौर, ज्योति सिन्हा, सुरभि सिन्हा, सुमन कुमारी, अनिकेत घोष, भरत कुमार, कंचन कुमारी, उमा भारती, शमा अंसारी, किशुन महतो, घनश्याम दास, लक्ष्मी मोहली, सपना, दिव्या आदि उपस्थित थे.