रांची : बेरमो के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे और किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें पहले रांची के बरियातू स्थित मां रामप्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 2 मई को रांची से एयर एंबुलेंस के जरिये उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता को इससे पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था, लेकिन इलाज के बाद वे ठीक भी हो गए थे.
राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो के विधायक थे. वे छठी बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके साथ ही कई मंत्री समेत अन्य बड़े पदों पर रहकर उन्होंने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई. उनके निधन पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दु:ख जताया है.
झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2020
झारखण्ड के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री,वर्तमान में बेरमो के विधायक मेरे अग्रज राजेन्द्र सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है.
इस शोक की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति और साहस प्रदान करे.मेरे और समस्त @BJP4Jharkhand की ओर से स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 24, 2020
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं। उनकी आत्मा को शांति और इस विकट परिस्थिति में उनके स्वजनों और प्रियजनों को दुःख सहने की शक्ति मिले, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है। विनम्र श्रद्धांजलि।@INCJharkhand @BJP4Jharkhand #Jharkhand
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 24, 2020
The news of senior Congress leader & former Jharkhand Minister, Shri Rajendra Singh's demise is deeply disturbing. Our thoughts and prayers are with his family and friends in this time of grief. pic.twitter.com/igNlJs3QIG
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 24, 2020