
गिरिडीह : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया बरवाडीह शाखा के द्वारा पुरना नगर पंचायत के ग्राम बगजोबरा के स्व0 जीबलाल दास के पत्नी जहली देवी को 2 लाख रुपया का चेक दिया गया।शाखा प्रबंधक ने 2 लाख का पासबुक स्टेटमेंट चेक खाता धारक स्व0 जीबलाल दास के पत्नी जहली देवी को सौंपा।

विज्ञापन
बताया गया की भारत सरकार के द्वारा सभी बैंक के माध्यम से मात्र 330 रुपया सलाना पर 2 लाख का बीमा स्किम की शुरुआत किया गया है।जिसके तहत खाता धारक का प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा, योजना ग्राहक सेवा केन्द्र पुरनानगर के द्वारा किया गया था।जिसका लाभ खाता धारक की पत्नी को दिया गया है।मौके पर शाखा प्रबंधक तरन्नुम,बैंक कर्मी शिखा,श्रेया, गौतम कुमार एवं बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक नवल किशोर दास, अशोक कुमार दास, विकास कुमार रविकर एवं सुरेश शर्मा मौजूद थे।