
गिरिडीह : जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पंचबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह टोला तिवारीडीह के रहने वाले रामचरण रविदास की मोटरसाइकिल 15 मार्च को शहर के मकतपुर स्थित v-mart मॉल के पार्किंग स्थल से गायब हो गई।

विज्ञापन
रामचरण रविदास ने जब इस संबंध में v-mart के मैनेजर से चोरी की शिकायत की तो मैनेजर भी उल्टे रामचरण रविदास को ही गलती ठहरा दिया, जबकि राम चरण दास ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना के लिए v-mart में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की, तो मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरा खराब होने का हवाला देकर उनसे पल्ला झाड़ लिया। इधर भुक्तभोगी ने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है और पुलिस से अपनी चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने की मांग की है।