अवैध वसूली की हुई पुष्टि
गावां : प्रखंड स्थित बिरने पंचायत के पछियारीडीह दलित टोला में विगत दिन एक डीलर द्वारा राशन कार्ड बनाने के एवज में लाभुकों से अवैध वसूली व अनाज कटौती की शिकायत पर बुधवार को बीडीओ मधु कुमारी ने स्थल पर जाकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने सभी लाभुकों से अवैध वसूली के मामले में पूछताछ की, जिसमें अवैध वसूली का मामला सही पाया गया। उन्होंने डीलर के रजिस्टर व स्टॉक अनाज का भी जांच किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाद में उन्होंने पर यूनिट पर अनाज कटौती से संबंधित लाभुकों से बातचीत की और कार्ड में अंकित अनाज का भी अवलोकन किया।
इसके अलावा उन्होंने डीलर को दुकान के बाहर बोर्ड व दुकान नियमित रूप से खोलने का निर्देश दिया। कहा कि डीलर रमेश कुमार द्वारा राशन कार्ड बनाने के एवज में कुछ लाभुकों से अवैध वसूली की गई है। जिसकी पूछताछ के दौरान पुष्टि हुई है। वहीं अनाज कटौती के मामले की भी जांच की जा रही है। संबंधित डीलर से सभी बिंदु पर शो-कॉज किया गया है। अग्रेसित कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है। मौके पर गावां के प्रभारी एमओ प्रदीप राम समेत कई लोग उपस्थित थे।