
गावां : के प्रभारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने क्षेत्र में बन रहे पीएम आवासों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड स्थित अमतरो, पसनौर व मंझने पंचायत में बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। बाद में उन्होंने फस्ट फेज का भुगतान भी लाभुकों के एकाउंट में डलवाया।

विज्ञापन
कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवकों को बन रहे आवास का नियमित निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट देने की भी बात कही। मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, पंचायत सचिव विनोद राय, पप्पू कुमार समेत कई उपस्थित थे।