गावां : गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ महेन्द्र रविदास की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पंचायतों में आयोजित उप मुखिया के चुनाव पर चर्चा किया गया। बीडीओ ने चुनाव से संबंधित नियमावली व कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अंबेडकर आवास का भौतिक सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास की स्थिति, मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी रोजगार सेवकों को अभिलेख संधारण के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।
बीडीओ ने कहा कि सभी विजेता व चुनाव लड़ने वाले वार्ड सदस्य समय पर व्यय लेखा कार्यालय में जमा कर दें। बैठक में बीपीओ दीपक कुमार, जेई नितीश कुमार समेत पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे।