बगोदर : बगोदर प्रखंड के औरा में खाना बदोश की जीवन गुजर बसर कर रह रहे लोगों के बीच बीडीओ रविन्द्र कुमार ने बुधवार को राशन का वितरण किया। बता दें कि औरा में तम्बु लगा कर आंध्र प्रदेश के तेलंगाना के ये सभी लोग जो बगोदर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में घूम- घूम कर जड़ी बूटी बेचने का काम करते थे । जिससे इनके परिवार का गुजर बसर होता था, लेकिन इसी कड़ी में देश भर में फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लेकर लगे लॉकडाऊन के दौरान इनके समक्ष भोजन की समस्या हो गई । जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार को दी।
सूचना पर बीडीओ मौके पर पहुंचे और राशन उप्लब्ध करवाया। बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेश का पालन करें। उन्होंने लोगों से कहा कि फिलहाल अभी तंबू में ना रह कर आस-पास के स्कूल में रह सकते हैं। ताकि बारिश से परेशानी ना हो।