
माले नेता से मुलाकात कर बताइए अपनी समस्या
गिरिडीह : झारखंड सरकार का ई कल्याण स्कोलरसीफ पोर्टल 10 फरवरी से बंद है।जिस कारण बीएड में नामांकन लेने वाले 4000 बीएड के छात्र छात्राएं स्कोलरसिफ से वंचित रह गए है। बीएड की दो साल की पढ़ाई की फीस लगभग विभिन्न कॉलेजों में एक लाख चालीस हज़ार है। स्कॉलरशिप के बिना एस टी ,एस सी तथा OBC वर्ग के छात्रों के लिए फीस भर पाना असंभव हो गया है । इस परेशानी को लेकर छत्रगण बहुत चिंतित हैं।छात्र छात्राओं ने सोमवार को इस समस्या को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।राजेश सिन्हा ने कहा कि स्कॉलरशिप भरने का मौका ना मिल पाने से छात्र बहुत परेशान है।

विज्ञापन
छात्रों के द्वारा विधायक तथा मंत्रियों को ज्ञापन सौंप कर सरकार से लगातार निवेदन कर रही है कि उन्हें भी स्कॉलरशिप भरने का मौका दिया जाए, पर सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। सरकार के तरफ से अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की तरह ही हेमंत सोरेन सरकार भी छात्र-छात्राओं को ठगने का काम कर रही है।