
टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को किया जाऐगा जागरूक
गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह के नये सत्र 2021-22 का शुभारंभ बुधवार दिनांक 1 जुलाई से हुआ।रोटरी गिरिडीह के सत्र के पहले दिन कोरोना वायरस की रोकथाम हेतू टीकाकरण की महता बताते हुए टीकाकरण जागरुकता रथ निकाला गया।जिसको सदर हॉस्पिटल से सिविल सर्जन के द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इस दौरान हैल्प फाउंडेशन की मदद से ग्रामीण ईलाकों में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को टिका के प्रति जागरुकत किया जाऐगा।जागरूकता रथ बिखमादिह, पीरटांड़, गांडेय आदि विभिन्न क्षेत्रो में वैक्सीन के महत्व को समझने हेतु भ्रमण करेगा।

विज्ञापन
मौके पर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,सचिव अभिषेक जैन,शिव प्रकाश बगेड़िया,नरेंद्र सिंह,प्रदीप डालमिया,मनीष तर्वे,देवेंद्र सिंह राजन जैन,प्रकाश सहाय, रवि चूड़ीवाला, राजेश जैन आदि मैजूद थे।