
गावां : माल्डा बाजार में शनिवार को धनवार विधानसभा संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैनर तले पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने माल्डा मस्जिद चौक के पास हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लाउडस्पीकर से सभी लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की।

विज्ञापन
सदस्यों ने कहा कि कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर आम-अवाम सभी मे भय का माहौल बना हुआ है। इसके चपेट में आने से काफी संख्या में लोग प्रतिदिन मौत के गाल में समा जा रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना चाहिए। ताकि इससे यथा शीघ्रपूर्ण निजात पाया जा सके। कोरोना से बचने का मात्र एक ही उपाय है कि लोग सैनेटाइजर और मास्क का लगातार उपयोग करें और बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें। वहीं अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का टीका लगाए। क्योंकि यह टिका सिर्फ कोरोना से ही नहीं बल्कि हमें अन्य बीमारियों से भी बचाता है।
मौके पर अजीत पांडेय, अंकज सिंह, अहसान आलम, वसीम अंसारी, फिरोज अंसारी,धीरज कुमार, सिकेंद्र राम समेत कई लोग उपस्थित थे।