
गावां : मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका और सहायिकाओं द्वारा गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को रैली का आयोजन किया गया। बीटीटी राजदा खातून ने कहा कि हरेक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में स्तनपान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एक साथ करने का समर्थन देना है। साथ ही इसका यह उद्देश्य है कि कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधाएं ना हो।
इसके अलावा पिहरा पूर्वी पंचायत के सेक्टर तीन में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा स्तनपान दिवस जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर सेविका गुलशन आरा, सहायिका अंजुम प्रवीण, सहिया नुसरत प्रवीण, पोषण सखी तमन्ना प्रवीण, लीलावती देवी, शोभा कुमारी समेत कई उपस्थित थी।