
गावां : प्रखंड स्थित बादीडीह पंचायत के निवर्तमान उप मुखिया अशोक प्रसाद यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि बादीडीह से माल्डा बैंक जाने के क्रम में बादीडीह पुल के पास नावाडीह निवासी बजरंगी यादव मेरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक दिया व भद्दी भद्दी गालियां देने लगा।

विज्ञापन
उसने मेरे जेब से मोबाइल व 700 रुपए का छिनतई कर लिया। उसने जान मारने की नियत से एक बड़ा पत्थर उठाया। इसपर मेरे द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के किसान दौड़कर आये व मेरी जान बचाई। बाद में लोगों को आते देख वह धमकी देते हुए भाग गया।