
डुमरी : थाना क्षेत्र के सिमराडीह निवासी प्रवीण कुमार पांडेय पिता गौरीशंकर पाण्डेय ने गुरुवार को डुमरी थाना में एक आवेदन देकर बीती रात कुछ लोगों द्वारा घर में तोड़फोड़ करने और घर से बाहर निकाल जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाया है। असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके आवासीय कार्यालय में रखे कंप्यूटर को तोड़ फोड़ करने की बात भी कही है।

विज्ञापन
इस संबध में शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि जब उसके द्वारा हल्ला किया गया तो सभी आरोपी भाग गये।उन्होंने कहा की एक महिना पहले उनके गोतीया से विवाद हुआ था।इस घटना में उनकी भी संलिप्ता हो सकती है।
उन्होंने बताया की घटना को लेकर गुरुवार की सुबह डुमरी मुखिया फलजीत को दूरभाष के माध्यम से सुचना दी।लेकिन स्थानीय मुखीया ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और समय का अभाव बताते हुऐ घटना स्थल पर जाने से इंकार कर दिया। फिलहाल डुमरी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर छानबीन में जूटी है।