
गिरिडीह : प्रखंड के तुरुकडीहा में गुप्ता जी तालाब को भर रहे हैं यह गुप्ता जी कौन हैं फिलहाल कहना मुश्किल है,लेकिन तुरुकडीहा में डंपर और जेसीबी एक तालाब को फैक्टरियों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से भरने में दिन-रात जुटे हैं, ग्रामीण बेबस और लाचार है, शासन प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है।जल स्रोतों को इस दर्दनाक तरीके से भरे जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है,बरसों से स्थानीय लोग इस तालाब का उपयोग करते आ रहे हैं, ग्रामीण इलाकों में तलाब का एक अपना अलग महत्व होता है,लोग इसमें स्नान आदि के अलावा जानवरों को भी पानी पिलाते हैं।

विज्ञापन
ऐसे में तलाब भरे जाने से लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भाकपा माले की टीम भी मौके पर पहुंची और तालाब को भरे जाने पर विरोध प्रकट किया है माले नेता राजेश सिन्हा ने नेतृत्व में सोनू रवानी, मो मजबूल,पवन दास,मो इन्तकाब मो आजाद, उज्जवल साव आदि लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल तलाब को भरने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।