
अमरनाथ यात्रा के लिए अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्री घर बैठे अमरनाथ यात्रा की पूरी प्लानिंग कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू कर दिया गया है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया.
उपराज्यपाल ने किया ट्वीट

विज्ञापन
सेवा के शुभारंभ की घोषणा करने के लिए मनोज सिन्हा ने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा कि श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया गया है. पहली बार श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं.
यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर से तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार का लंबे समय से लंबित प्रयास था. उन्होंने कहा कि भक्त श्राइन बोर्ड की वेबसाइट (http://www.shriamarnathjishrine.com) पर हेलिकॉप्टर बुक करने के लिए लॉग इन कर सकते हैं.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

