
गिरिडीह : भाकपा माले के बैनर तले हड़ताल पर गए आकांक्षा वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन सुबह में लिखित आश्वासन और वार्ता के बाद समाप्त हो गया। हड़ताल समाप्ति के बाद मजदूर सफाई वाहन लेकर फिर से काम पर लौट आए हैं।

विज्ञापन
बता दें कि 11 सूत्री मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल की थी। वहीं अब आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा उन 11 सूत्री मांग पर विचार करते हुए लिखित आश्वासन दिया गया है। आश्वासन के अनुसार वेतन का भुगतान हर महीने के 20 तारीख के अंदर होगा। ईपीएफ की कटौती की गई राशि का भुगतान और पीएफ यूएएन नम्बर एवं केवाईसी अपडेट 45 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। गाड़ी खराब होने पर ड्राइवर और लेबर को उस दिन का हाजिरी दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर मैनजमेंट के द्वारा लिखित में पत्र दिया गया है। जिसके बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई है। वहीं इस आंदोलन में साथ देने को लेकर मजदूरों ने नेतृत्वकर्ता राजेश सिन्हा और राजेश यादव का धन्यवाद ज्ञापन किया है।