Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

अनिश्चित कालीन हडताल पर गए आकांक्षा सफाई कर्मी, किया जोरदार प्रदर्शन

161
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में सफाई का काम देखने वाली कम्पनी आकांक्षा वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. भाकपा माले के बैनर तले कर्मी हड़ताल पर हैं. गुरुवार को हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने कंपनी गेट के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बताया गया कि 11 सूत्री मांग को लेकर कर्मियों ने हड़ताल शुरू किया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों बैठक कर उप नगर आयुक्त को मामले से अवगत कराते हुए कमियों में सुधार की मांग की गई थी. मगर कोई सुधार नहीं होने पर कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मियों का कहना है कि कंपनी द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. एजेंसी का 20 वाहन पिछले 6 माह से खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में महज 10 गाड़ी के वर्कर ही काम कर पाते हैं. बाकी वाहन के वर्करों को काम नहीं मिलता है. कर्मियों ने बताया कि इन वाहनों के वर्करों का वेतन कट जाता है. वहीं तनख्वाह भी एक माह लेट से मिल रहा है. जबकि कइयों का पीएफ का हिसाब भी एजेंसी नहीं दे रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

इधर भाकपा माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि मजदूरों और कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन कर्मियों की समस्याओं का निदान हर हाल में होगा. इस पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों को भी पहल करनी चाहिए थी. मगर कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. कहा कि मजदूरों की हक़ की लड़ाई जारी रहेगी. पिछले बार भी मजदूरों के वेतन को लेकर लड़ाई की गई जिसके बाद मजदूरों का वेतन बढ़ा था.

इधर कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से जाने शहर की सफाई व्यवस्था और चरमरा गई है. जगह-जगह कचड़े का ढेर जमा हो गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी शहर में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल है. डोर टू डोर कचड़ा उठाव मात्र गिने चुने वार्डों में ही हो रहा है. वो भी रोजाना नहीं. नगर निगम को इस ओर ध्यान देने की दरकार है.

 

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250