
सरिया : प्रखंड परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय तथा आधार पंजीकरण के दो अतिरिक्त केंद्र चालू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरिया प्रखंड कार्यालय भवन में अनुमंडल कार्यालय बगोदर – सरिया , अंचल कार्यालय सरिया प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सरिया तथा बाल विकास कार्यालय सरिया संचालित होने के कारण विभिन्न कार्यों से सरिया प्रखंड क्षेत्र के अलावे बगोदर प्रखड तथा बिरनी प्रखंड के सैकड़ो महिला पुरुष व बच्चों का प्रतिदिन आना – जाना लगा रहता है.

विज्ञापन
आजसू पार्टी को क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के ग्रामीणों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि सरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय को नहीं चालू रहने तथा सरिया प्रखंड कार्यालय में एकमात्र आधार पजीकरण केंद्र होने के कारण आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जन समस्याओं को देखते हुए आजसू पार्टी मांग करती है कि प्रखंड परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय को अविलम्ब चालू किया जाय. वहीं प्रखंड कार्यालय में दो अतिरिक्त आधार पंजीकरण केन्द्र को अविलम्ब चालू किया जाय. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगों को एक सप्ताह के अन्दर चालू कराने की आजसू पार्टी सरिया प्रखंड कमिटी मांग करती है अन्यथा पार्टी आन्दोलन करेगी.