
गिरिडीह : आजसू पार्टी गिरिडीह प्रखड कमिटी की बैठक
सामुदायिक भवन में हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्य्क्ष दीपक पांडेय ने किया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कम्पू यादव व गिरिडीह प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 29 दिसंबर को पार्टी द्वारा आहूत विश्वासघात दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गयी।

विज्ञापन
इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई।बैठक में कम्पू यादव ने कहा कि सरकार की नाकामियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में जनसम्पर्क किया जा रहा है।मौके पर छात्र नेता अमित यादव, प्रखण्ड सचिव छोटू रजक, सन्नी कुमार, विशाल वर्मा,छोटू कुमार, धर्मेन्द्र यादव, तनवीर हसन आदि मौजूद थे।