
जमुआ : प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शनिवार से आजसू कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बताया गया कि बीते सोमवार को प्रखंड के पोबी पंचायत में आजसू नेता ने ग्रामीणों के सहयोग से चावल लदा वाहन पकड़कर प्रशासन को सौंपा था। पोबी पंचायत के डीलर अनिल कुमार सिन्हा पर इस मामले में कालाबजारी कर बेचे जाने का आरोप लगाया गया था। मगर चावल लोड वाहन को पकड़ कर प्रशासन को सौंपे जाने के बाद भी इस मामले में बिना कार्रवाई किये। पिकअप वाहन को रात में छोड़ दिया गया।

विज्ञापन
आजसू कार्यकर्ता इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने जमुआ बाजार में मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
आमरण अनशन का नेतृत्व पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव कर रहे हैं। जबकि अनशन में प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रखंड सचिव मंजूर अंसारी, सरिता देवी, रविता देवी, उर्मिला देवी, राजेश यादव, बद्री यादव, लखन लाल यादव, शांति देवी, क्रांति देवी आदि उपस्थित है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

