डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के रूझान आने शुरू हो गए है. बता दें, पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है जिसमें आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को पछाड़ते हुए जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोटों से आगे चल रही है.
डुमरी उपचुनाव के दूसरा चरण का परिणाम
बेबी देवी : 7314 मत
यशोदा देवी : 5973 मत
अब्दुल मोबिन रिज़वी: 125 मत
कमल प्रसाद साहू : 40 मत
नारायण गिरी : 41 मत
रोशन लाल तुरी : 165 मत
रिजेक्टेड वोट्स : 0
नोटा : 303