
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अफवाह के कारण रविवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। गिरिडीह शहरी क्षेत्र में लगभग दुकानें तो खुली रही, लेकिन ग्राहक दुकानों से नदारद देखे गये। जिससे रविवार को दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

विज्ञापन
बाजार बंद रहने के कारण दुकानदारों को काफी क्षति उठानी पड़ी। इस संबंध में फल विक्रेता,कपड़ा विक्रेता समेत अन्य लोगों ने कहा कि रविवार को बाजार बंद रहने की अफवाह का असर पूरे बाजार में देखा गया है। अफवाह के कारण दूर दराज के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लोग भी बाजार नहीं आए।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

