तिसरी : प्रखंड के कानिचिहार गाँव के बैजू मरांडी पिता स्व मंझला मरांडी पांच वर्ष बाद अपने गांव वापस लौट पाया।श्रद्धा फाउंडेशन संस्था के सहयोग से समर वशाख द्वारा बुधवार को वापस उनके घर कानीचिहार पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार बैजू मरांडी 2017 में ही काम करने सूरत गया था l वहां से तीन चार दोस्तों के साथ दिल्ली और फिर कर्नाटक चला गया l कर्नाटक से वापस दिल्ली आने के दौरान बैजू का सामान चोरी हो गया l जिसके बाद बैजू की दिमागी हालत थोड़ी खराब हो गई l
28 मार्च 2022 को दिल्ली के अपना घर आश्रम में बैजू से श्रद्धा आश्रम के समर वशाख की मुलाकात हुई l समर वशाख बैजू को अपने साथ मुंबई ले गए जहाँ डॉ. भरत बाटवानी से उसका इलाज करवाया गया l लगभग दो महीने के उपचार के बाद बैजू की स्थिति सामान्य हुई l
जिसके बाद श्रद्धा फाउंडेशन के सहयोग से समर वशाख द्वारा वापस उसके घर कानिचिहार लाया गया l युवक के गांव वापस लौट आने पर परिजन काफी खुश हैं।
रिपोर्ट – चन्दन भारती