
गिरिडीह : आज कोर्ट परिसर में जिले के अधिवक्ताओं ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन में मदरसा बोर्ड,उर्दू एकैड्मी एवं वक्फ बोर्ड का गठन, मदरसों के रुके हुए अनुदान, सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण जैसे आवश्यक मांग करते हुए सरकार से अतिशीघ्र उक्त सभी मांगों को पूरा करने की जोरदार वकालत किया।

विज्ञापन
अधिवक्ताओं ने राज्य में बढ़ती हुई मौब लिंचिंग की घटना पर भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए अविलंब सरकार से इसके विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता साजिद महमूद कर रहे थे जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता अहमद हुसैन, अधिवक्ता प्रमेश्वर मंडल, रंजीत कुमार, फैय्याज अहमद, कामेश्वर यादव, बिरेंद्र यादव,बब्बन खान, नौशाद अंसारी, मुस्तफा अंसारी,याकूब खान, इम्तियाज अंसारी आदि उपस्थित रहे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

