
जमुआ : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार से हेरला गांव निवासी कोयल मेहतर अपने पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठ गया है। कोयल मेहतर का आरोप है कि उसके पिता वजीर मेहतर को मिली पर्चाधारी ज़मीन को दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कोयल मेहतर का कहना है कि पूर्व में भी वह धरने पर बैठा तब उस समय तत्कालीन सीओ ने आश्वासन देकर ज़मीन की मापी कराई थी।

विज्ञापन
उसके हक में फैसला भी आया था। मगर इसके बावजूद दबंग उसके जमीन पर कब्जा कर रखा है। कहा कि दबंगों से भूमि दिलवाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना परिवार के साथ शुरू किया है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

