हीरोडीह : थाना पुलिस ने कोदम्बरी से 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ़्तार शराब कारोबारी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गडरमा गांव निवासी बसंत मंडल के रूप में की गई। वहीं इस मामले में हीरोडीह थाना कांड संख्या 113/22 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई की गई है। इलाके में अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।