
सेमेस्टर 1 में नामांकन सीट बढ़ाने व पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई करवाने की मांग
गिरिडीह : गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को महाविद्यालय प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मौके पर परिषद के छात्रों ने महाविधालय प्रशासन से महाविधालय में सेमेस्टर 1 में नामांकन सीट बढ़ाने व पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई करवाने की मांग की।

विज्ञापन
इस मौके पर एबीवीपी के कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी,नगर सह मंत्री भोला राम,अक्षय कुमार,कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार सतीश कुमार,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विजय ओझा,रोशन चन्द्रवंसी समेत सेमेस्टर 1 की कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।