गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेंगाबाद इकाई ने शनिवार को प्रखंड के डाकबंगला, झलकडीहा, करमजोरा, चपुआडीह, फिटकोरिया, बेंगाबाद सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे समूहों में बटकर गाँव-गाँव जाकर ग्रामीणों से जनता कर्फ्यू के समर्थन करने एवं दुकानदारों से दुकानों को बंद रखने की अपील की।ताकि कोरोना वायरस (Covid19) से बचाव हेतु एक सार्थक प्रयास किया जा सके।
अभविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब भारतीयों से हमारी सुरक्षा के लिए खुद की रक्षा के लिए एक दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुद पर कर्फ़्यू (जनता कर्फ्यू) यानी अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है, जिसे हम सभी भारतीयों को पालन करना चाहिए ताकि देश इस भयंकर महामारी के दौर से आसानी से निकल सके। कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टिप्स भी दिए।
अभाविप आयम प्रमुख रौशन सिंह के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने यह अभियान चलाया। जागरूकता अभियान में परिषद के सहोदर मण्डल, विकास मण्डल, दशरथ मण्डल, पंकज सिंह, अश्विनी सिंह, ईश्वर मण्डल, धर्मेंद सिंह, सुमित गुप्ता, सुभाष मण्डल शामिल थे।