
गिरिडीह : भारत के संविधान के रचयिता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

विज्ञापन
मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि उनका व्यक्तित्व युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करेगा। उनके विचारों में भारतीय समाज में एकरूपता और परस्पर प्रगति के अंश थे और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी को एक साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम दास,मोहन दास, महेन्द्रदास,मो अंसारी, खोंसी दास,शंकर दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।