
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रखण्ड के बादीडीह में पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण रैली सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रखण्ड संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि वृक्ष भगवान शंकर का प्रत्यक्ष रूप है। क्योंकि जिस तरह शंकर भगवान समुद्र मंथन से निकले जहर का पान किया था। ठीक उसी प्रकार वृक्ष मनुष्य द्वारा निकले CO2 रूपी जहर का पान करते हैं। और O2 रुपी अमृत प्रदान करते हैं। इसलिए शंकर भगवान का आशीर्वाद पाना हो तो वृक्ष रूपी शंकर भगवान का पूजा करना होगा अर्थात वृक्षारोपण करना होगा।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रेमलता देवी, श्रद्धा देवी, दिनेश यादव, सीमा भारती, किरण देवी, नकुल विश्वकर्मा, अनिल यादव,सरयु पंडित, सत्यनारायण शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

