
गावां : थाना क्षेत्र के नीमाडीह में बुधवार को एक चरवाहे को मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर जख्मी कर दिया। उसके बाद परिजनों ने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी लाकर भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज फिलहाल चल रहा है।

विज्ञापन
बताया जाता है कि चोबी महतो उम्र 50 वर्ष पिता परमेश्वर महतो जानवरों को जंगल में चरा रहा था। तभी अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने उस पर हमला बोल बोल कर गंभीर कर दिया।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

