
गावां : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों की एक बैठक अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलको के अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने पर मंथन किया गया। वहीं राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए समय सारिणी का भी तय किया गया।

विज्ञापन
अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलको ने कहा पिछले बार की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाना है। इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है। मौके सुजीत कुमार राय, प्रवेश सिंह,वनरक्षी बम शंकर,संजय कांत यादव समेत कई लोग मौजूद थे।