बगोदर : विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार की अहले सुबह बगोदर में बनाये चेक नाका में बसों से सूरत , रायपुर समेत अन्य राज्यों से मजदूर बगोदर पहुंचे। हजारों की संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूरों के बीच स्क्रीनिंग के दौरान शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखी।
इस बाबत नोडल पदाधिकारी सह सीओ एके ओझा ने बताया कि बगोदर बस पड़ाव में लगातार प्रवासी मजदूरों की भीड़ जुट रही है। जहां सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है वहीं होम क्वारेंटाइन का मुहर लगाकर उन्हें छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ बढ़ने से परेशानी बढ़ी हुई है । जिसे देखते हुए सरिया कॉलेज में भी सेंटर बनाया गया है, ताकि परेशानी कम हो।
मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल, बीडीओ रविन्द्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी में शुभम कुमार,नीतीश कुमार,विजय शर्मा,संतोष कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य इस कार्य में जुटे हुए हैं।