
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र से सटे 18 नंबर में रविवार को अवैध कोयला उत्खनन कर रहा एक मजदूर खदान धंसने से उसमें फंस गया। जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के इलाकों में पहुंची काफी संख्या में लोग उस खदान के पास जुट गए हैं जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई,बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार देर रात कोयला खदान में फंसे इस मजदूर को सकुशल बाहर निकाला।

विज्ञापन
बताया गया कि 18 नम्बर कोलडीहा में कई अवैध कोयला खदान संचालित है जहां से अवैध कोयला उत्खनन का कार्य होता है ऐसे ही एक खदान में रविवार की दोपहर एक मजदूर कोयला उत्खनन करने अवैध खंता में नीचे गया था।तभी खदान धंस गया और मजदूर फस गया था।