गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत स्थित ग्राम भुराही में बुधवार की दोपहर एक मजदूर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नरेश दास था और वह मजदूरी का काम किया करता था. घटना की सूचना पर काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि मृतक नरेश दास आर्थिक तंगी से बेहाल था. वह और उसकी पत्नी दोनों ही मजदूरी किया करते थे. उसके उपर महिला समूह के कर्ज का दबाव था और इधर उसे मजदूरी के लिए कोई काम भी नहीं मिल रहा था. इन्हीं कारणों से तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.