
तिसरी : स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को शिविर लगा कर 45 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। यह बंध्याकरण डॉ रंजित व डा महेश्वरम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रखंड के तिसरी , भंडारी, चंदौरी, गुमगी , थानसीडीह, मानसाडीह, लोकाई, खिजूरी , पंचायत से अपरेशन के लिए आई थीं। इस दौरान सीएस अरविंद कुमार ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि तीसरी प्रखंड में लगभग 70 प्रतिशत वेक्सिनेशन हो चुका है, इसे 100 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए ‘घर घर दस्तक’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके तहत इस माह के अंत तक घर घर जा कर हरेक व्यक्ति को टिका दिलवाना है ।

विज्ञापन
इस मौके पर डीपीएम प्रतिमा, चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार, देवरी के चिकित्सक डॉ देवराथ, बीपीएम रीतेश कुमार , प्रवीण कुमार , उपस्थिति थे।