
मधुबन : नक्सल अभियान में जुटी पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस को निशाना बनाने के इरादे से रखे आईईडी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के करमगड्डा मोड़ से ठेसापुली जाने वाली सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पुलिया में नक्सलियों के द्वारा 10-10 किलो का 4 आईईडी छिपाकर रखा गया था। इसी बीच भनक मिलने पर सर्च अभियान में शामिल अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और आईईडी को बरामद कर लिया। इसके बाद एक्सपर्ट को बुलाकर सुरक्षित चारों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।