
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतरोडीह पंचायत के सेंट्रलपीठ में बुधवार को विधुत प्रवाहित बिजली तार के चपेट में आने से पशु पालक अशोक यादव के 3 पशुओं की मौत हो गई। पशु की मौत से पशुपालक को लाखों रुपए की क्षति हुई है।

विज्ञापन
पशुपालक अशोक यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है, इसलिए सरकार उन्हें मुआवजा दें। वहीं इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फरीद ने कहा कि शंकर यादव का जीवन यापन पशु के दूध बेचने से होता था दुधारू पशु की मौत होने से शंकर यादव को काफी हानि हुई है। जिसे देखते हुए सरकार पशुपालक शंकर यादव को आर्थिक सहयोग दे।