
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के गोबरीडीह में बुधवार को एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सद्दाम अंसारी और 20 वर्षीय हेमलाल दास के रूप में की गई।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पारडीह से बेंगाबाद की ओर आ रहा था। इसी दौरान गोबरीडीह के पास ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना में बाइक चालक सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हेमलाल को इलाज के लिए भेजा। इसी दौरान गिरिडीह सदर अस्पताल से धनबाद ले जाने के क्रम में हेमलाल की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई।