
गिरिडीह : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 15 विद्यार्थियों का चयन शिवम ऑटोटेक लिमिटेड नामक कंपनी में हुआ है। यह कम्पनी मूलतः कर्नाटक राज्य के कोलार जिले में स्थित है।यह कंपनी ट्रांसमिशन गियर, शाफ़्ट, पावर ट्रेन कंपोनेंट, इंजन ट्रांसमिशन कंपोनेंट जैसे इत्यादि समानों का निर्माण करती है। शिवम ऑटोटेक भारत के प्रमुख कंपनी जैसे हीरो मोटोकॉर्प, मुंजल ऑटो इंडस्ट्री, निसान और बोस्च जैसे अन्य कंपनी को अपने मैटेरियल को सप्लाई करती है।

विज्ञापन
बताया गया कि शिवम ऑटोटेक जैसे बहुस्तरीय कंपनी में सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेकैनिकल विभाग के 15 छात्रों का दीपावली के शुभ दिन ही चयन होना ये संस्थान के लिए गौरवान्वित होने वाले पल हैं।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह और निदेशक निदेशक बिजय सिंह ने विद्यार्थियों के रोजगार दिलाने का श्रेय अपने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कौशल हँसराज, मैकेनिकल विभाग प्रमुख विशाल घोष और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अनीश कुमार ,विष्णु दुबे और मिथिलेश वर्मा सर सहित तमाम लोगों को दिया। कहा कि ये सभी छात्रों के लिए बिना थके उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कौशल हँसराज ने कहा कि हमारे संस्थान के शिक्षक दीपावली जैसे राष्ट्रीय त्योहार में भी कार्यरत हैं और अपने इसी दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत संस्थान नित नए उपलब्धियां हासिल कर रही है। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाना सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का प्रथम लक्ष्य है।