
तिसरी : उत्तरप्रदेश से भटककर एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर तिसरी प्रखंड आ गया है। वह अपना नाम साकिर अंसारी और पिता का नाम रियाज अंसारी बता रहा है। उसका कहना है कि एक माह पूर्व ही वह अपने गांव से निकला हुआ है जो भटकते हुए कोडरमा होते हुए गिरिडीह तिसरी पहुंच गया। नाबालिग का कहना है कि उसकी मां दिल्ली में मजदूरी का काम करती है और वह गुड़ फैक्ट्री में काम करता था। उसके दादा सादिक अंसारी उसकी पिटाई करते थे। इसी कारण वो मां से मिलने दिल्ली निकला था। बच्चे ने कहा उसका घर बूढ़ा गांव , थाना पिहानी जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश है।

विज्ञापन
मामले को जानने के बाद स्थानीय ग्रामीण मो नजीम ने चाइल्ड लाइन को सूचना दिया। जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ ले गई। चाइल्ड लाइन टीम ने बताया कि उसे सीडब्ल्यूसी गिरिडीह भेजा जा रहा है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

