
डुमरी : प्रखंड के खैराटुंडा पंचायत अंतर्गत कटहरटांड़ में गुरुवार को मोहम्मद हुसैन के घर के आगे 11 हजार वोल्ट विधुत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में मोहम्मद हुसैन, जमुनी खातून, हुसैन रजा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीन घरों के टीवी, फ्रिज समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए।

विज्ञापन
घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में दिखे। मौके पर तार जोड़ने आए बिजली मिस्त्री को तार जोड़ने नहीं दिया।सूचना पर भाजयुमो नेता सुरेन्द्र कुमार कटहर टांड़ पहुंचे और बिजली विभाग SDO एवं AC से बात कर संबंधित घटना की जानकारी दी। भाजयुमो नेता ने विभाग से बात करते हुए शीघ्र ही वहां पास किया 11 हजार वोल्ट तार में तीन से चार पोल तक गार्डवाल तार लगाने की अपील की। वहीं विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया जल्द ही वहां तार लगाई जाएगी। घटना की जानकारी लेने भाजयुमो नेता के साथ काशी पंडित रवि रजक हेमलाल रजक जीतू रजक शामिल थे।