
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी 80 वर्षीय डॉक्टर टी खान की रहस्यमय मौत हो गई है. टी खान की पहली पत्नी के बेटे आसिफ खान ने पिता के मौत को हत्या बताया है. आसिफ का आरोप है कि उसकी सौतेली मां 35 वर्षीय ईसरत जहां ने पिता की हत्या षड्यंत्र के तहत की है. आसिफ खान ने चैताडीह के रहने वाले मोहम्मद मिनहाज अंसारी समेत एक अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने का संदेह जताया हैं. आसिफ खान द्वारा इस संबंध में पचंबा थाना पुलिस को भी सूचना दी गयी है. फिलहाल पुलिस आसिफ के आरोप के बाद टी खान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

विज्ञापन
गौरतलब है कि काफी उम्रदराज होने के कारण अचेतावस्था में रहने वाले टी खान ने कुछ दिनों पहले ही बरगंडा स्थित अपनी एक प्रोपर्टी करोड़ों रुपए में धनवार प्रमुख गौतम सिंह को बेचा था, जिसको लेकर मृतक टी खान के बेटे ने उक्त प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ उपायुक्त गिरिडीह को आवेदन देकर कैंसिल करने की मांग की थी, जिसका उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए इंक्वारी सेटअप किया था. इसी बीच टी खान की रहस्यमय मौत हो गयी.
बेटे आसिफ खान ने पिता के मौत के लिए अपने सौतेली मां को गुनहगार बताया है. उसका कहना है कि उसके पिता डॉक्टर थे और पढ़े-लिखे इंसान होने के बावजूद रजिस्ट्री में सिग्नेचर के बजाय अंगूठे का निशान लगाया है. इससे साफ प्रतीत होता है कि उनके पिता उम्रदराज होने के कारण अचेतावस्था में चल रहे थे और उनसे षड्यंत्र कर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा ली गई है जब उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की, तो उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए इंक्वारी सेटअप की है. जिससे बचने के लिए उसकी सौतेली मां अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी है. बताया कि पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा को लेकर न्यायालय में मुकदमा भी लंबित है.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

