
गिरिडीह : शहर के कोर्ट रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम व रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के संयुक्त प्रयास से रविवार को नर्सिंग होम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आयोजित है। बताया गया कि शिविर में हड्डी और नस रोग, स्त्री रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल, बाल रोग, नाक/कान/गला रोग , मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। इसके साथ ही शिविर में शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच फ्री में की जाएगी। बताया गया कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर केवल 100 मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के लिए 8709504525 इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं।