रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के शशांक बेड़ा में असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की देर शाम 10 से 15 की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने निर्माणधीन मकान में काम करने वाले एक मजदूर पर जानलेवा हमला भी किया। हालांकि मजदूर बाल बाल बच गया। घटना की जानकारी पर मकान का निर्माण करवा रहे बोड़ों निवासी परमेश्वर साव मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। परमेश्वर साव की मानें तो शुक्रवार की देर रात भी असमाजिक तत्वों द्वारा निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की गई थी। जिसकी लिखित शिकायत परमेश्वर साव ने पुलिस से की थी और इसके लिए शशांक बेड़ा के बजरंगी राय समेत अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था। परमेश्वर साव ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह अपने जमीन पर मकान बनवा रहे हैं जिसके एवज में उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है। वहीं रंगदारी नहीं देने पर उनके मकान को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। उन्होंने पचंबा थाना पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।