
तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और पशुपालक परिवारों में मातम का माहौल है।बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर अचानक तेज बारिश के साथ आसमान में गरज के साथ बिजली गिरी।

विज्ञापन
इसी दौरान मौके चार मवेशी वज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बरदौनी गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।