अवैध शराब कारोबार पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई, छापेमारी कर साढ़े 3 क्विंटल जावा महुआ और 3 सौ लीटर से अधिक अवैध चुलाई शराब किया जब्त

गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने पुलिस की मदद से एक बार फिर अवैध देशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ और अवैध चुलाई शराब जब्त किया है. साथ ही अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त भट्टी को भी नष्ट किया गया है.

विज्ञापन
विभाग ने यह कार्यवाही तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी में किया है. गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम अचानक तिसरी आ धमकी. जहां तिसरी पुलिस के सहयोग से गुमगी गांव में व नदी किनारे छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया.
उन्होंने बताया कि गुमगी में हुई छापेमारी में 3400 किलोग्राम जावा महुआ और 330 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया है.साथ ही दो अभियुक्त मनोज रावत और बालेश्वर यादव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मौके पर रवि रंजन ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध शराब कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा. अवैध शराब कारोबार से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें.