
गावां : थाना क्षेत्र के खेशनरों में शनिवार की सुबह धतूरा का जड़ पीस कर पीने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उक्त वृद्ध महिला को गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के डॉ काजिम खान ने बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

विज्ञापन
इस संबंध में बताया जाता है कि 70 वर्षीय खेशनरों निवासी कलेरी देवी पति स्व पुना यादव अपने पैर के घुटना के दर्द को ठीक करने के लिए किसी व्यक्ति के कहने पर धतूरा का जड़ पीस कर पी ली, उसके बाद महिला का तबीयत बिगड़ी गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में लाकर भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।